ओबीसी महासभा होशंगाबाद के जिला संगठन प्रमुख पर नियुक्त हुए मदनलाल पटेल
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – बनखेड़ी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल पटेल को मप्र ओबीसी महासभा की होशंगाबाद इकाई का जिला संगठन प्रमुख नियुक्त किया गया है ।महासभा राज्य इकाई मप्र के अध्यक्ष डाक्टर बृजेन्द्र सिंह यादव ने यह नियुक्ति मदनलाल पटेल की सेवाभाव और समर्पण भाव को देखकर की गई है ।
यह नियुक्ति कार्यकारी अध्यक्ष राकेश पटेल और प्रदीप चौरसिया की अनुशंसा पर की गई है, उनसे राष्ट्र और समाज के कल्याण, विकास के लिए पूर्ण निष्ठा समर्पण भाव से कार्य करने की अपेक्षा जताई है।
पटेल को जिला संगठन प्रमुख बनाए जाने पर स्वजातीय जनों और परिजनों के साथ मित्रों,शुभचिंतकों एवं ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है ।
समस्त ओबीसी परिवार एवं समस्त कुशवाहा परिवार ने संगठन का आभार व्यक्त किया ।