राज्य युवा नीति के संदर्भ में आज महाविद्यालय से निकाली गई रैली
मप्र की युवा नीति के संदर्भ में शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में रैली निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।रैली महाविद्यालय के गांधी प्रांगण से प्रारंभ होकर हथवांस तिराहा होते हुए पुनः गांधी प्रांगण में संपन्न हुई।रैली में महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ प्रो महेंद्र चौकसे,प्रो किटी मौर्य, प्रो बघेल, डॉ आरजी पटेल, प्रो स्वाति त्रिपाठी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी (छात्रा इकाई) डॉ आरआर राठौर आदि समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
रैली में महाविद्यालय के लगभग 700 से 800 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।छात्रों द्वारा रैली में राज्य युवा नीति के संदर्भ में
आओ करे कुछ नयी बात,युवा सोच के साथ नयी शुरुआत आदि नारे लगाए। रैली में एनसीसी केडेट,रासेयो स्वयंसेवक अनुज भार्गव,संजय अहिरवार,नीतेश,अंशुल,गोविंद, शिवम आदि अन्य स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रैली का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी (छात्र इकाई)डॉ मोहम्मद इमरान खान द्वारा किया गया। अंत में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त कर राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ।