ग्राम हथवास में सट्टा लिखते युवक गिरफ्तार खाईबाज का नाम हुआ उजागर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मंगलवारा थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हथवास में सट्टा लिखते युवक को पकड़ा गया है ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया कि होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर व पिपरिया अनुविभगीय अधिकारी पुलिस शिवेंदु जोशी के आदेश व थाना प्रभारी अजय तिवारी के नेतृत्व में सट्टा, जुआ को लेकर धरपकड़ अभियान लगातार जारी है ।
इसी अभियान अंतर्गत ग्राम हथवास में दविश देकर शिवम रघुवंशी पिता सुजान सिंह रघुवंशी के कब्जे से 460 रूपए नगदी सट्टा सामग्री के साथ सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया जो पूछताछ में सट्टे का उतारा खाईवाज कपिल राजपूत निवासी सुरेला को देना बताया गया, शिवम रघुवंशी एवं कपिल राजपूत पर सट्टा एक्ट की धारा 4 (क) एवं 109 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है वहीं आरोपी कपिल राजपूत निवासी सुरेला फरार है जिसकी तलाश जारी है ।
उक्त कार्यवाही सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय, आरक्षक राममोहन रजक एवं मनोहर दायमा के द्वारा की गई ।