दमुआ में हुआ परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ, पारिवारिक जीवन में कलह से मिलेगी निजात
(आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिन्दवाड़ा)
छिंदवाड़ा/दमुआ:जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित दमुआ में शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के द्वारा किया गया
बीते कई वर्षों से लंबित मांग को प्रशासन द्वारा आखिर पूर्ण कर दिया है इस नवीन केंद्र के खुल जाने से दमुआ,नवेगांव समेत आसपास के क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के पारिवारिक विवादों का दमुआ में ही आसानी से समाधान हो सकेगा।इससे पहले पीड़ित परिवारों को लंबी दूरी तय कर तहसील मुख्यालय जाना होता था।केन्द्र का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि अब परिवार परामर्श केंद्र की इस सुविधा के मिल जाने से क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी तय नही करते हुए दमुआ में ही पारिवारिक समस्याओं का तुरंत निदान मिल पाएगा।
इस अवसर पर एस डी एम(जुन्नारदेव) नेहा सोनी,एस डी ओ पी के के अवस्थी,तहसीलदार कुणाल रावत,नायब तहसीलदार राजीव नेमा,थाना दमुआ,नवेगांव प्रभारी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।