सोहागपुर तहसील के ग्राम पंचायत शोभापुर में प्राइवेट डॉक्टरों ने पेश की मानवता की मिसाल निस्स्वार्थ भाव से कर रहे सेवा
सोहागपुर में प्राइवेट अस्पतालों में मानवता का चेहरा देखने को मिल रहा है । एक ओर जहां परिजन ही खुद के व्यक्तियों को छूने से डर रहे हैं वहीं डॉक्टर विकास दुबे (बिक्की भैया) , डॉक्टर शैलेन्द्र ठाकुर के यहाँ मरीजो के इलाज किये जा रहे हैं यदि ये डॉक्टर भी शासकीय अस्पताल शोभापुर की तरह मरीज को देखकर रिटर्न्स करने लगे तो फिर शायद इस क्षेत्र को कोई महामारी के कहर से नही बचा पायेगा ,,, डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते है ये डॉक्टर विकास दुबे की क्लीनिक में देखने को मिलता है ,,, डॉक्टर शैलेन्द्र ठाकुर भी अपने फर्ज की अदायगी में अपना सर्वस्व दें रहे है वही ग्रामीणों का कहना है कि हमने अपने जीवन काल मे रात्रि के समय शमशान घाट में लाशों को जलते नही देखा , कल ये भी देख लिया ,,,,।
शासकीय अस्पताल शोभापुर में हर दिन शिकायतों का अंबार लग रहा है । हमने खुद परसो अपने सामने एक बेटी के पिता को गिड़गिड़ाते देखा लेकिन डॉक्टर नही पसीजे , हालात खराब थी बेटी की पता नही अब कैसी होगी ।
हम डॉक्टर विकास दुबे , डॉक्टर शैलेन्द्र ठाकुर समेत उन सभी डॉक्टर के लिए ईश्वर से इनके दीर्घ आयु की कामना करते है ,,, ये हैं तो हम है ।