हिल स्टेशन पचमढ़ी में बरसों पुराना ऐतिहासिक चर्च पर गिरी बिजली
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी_ प्रकृति का कहर कब कहा ओर केसे टूट पड़े कहा नहीं जा सकता, ऐसा ही एक मामला शिव की नगरी कहे जाने वाले प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में देखने मिला यहां प्रकृति का कहर वर्षों पुराना चर्च जिसे ऐतिहासिक चर्च भी कहा जाता है देखने को मिला, शुकवार को दोपहर अचानक तेज आंधी बारिश और बिजली की चमक के बीच आकाशीय बिजली चर्च पर गिर गई जिसमें चर्च की इमारत को नुकसान हुआ है वही कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है ।
चर्च के पास्टर ने बताया कि बिजली चर्च की बेल टावर के ऊपर गिरी है जिससे क्रास को नुकसान पहुंचा है एवं क्लास के नीचे के भारी पत्थर टूट कर छत को तोड़ते हुए टाइल्स पर भी गिरे हैं जिससे टाइल्स भी टूट गई चर्च भवन की पूरी इमारत इस कहर से हिल गई काफी जगह इमारत में दरारे आ गई है और ऐतिहासिक इमारत को नुकसान हुआ है, उन्होंने बताया कि अगर समय पर इसी दुरुस्त नहीं किया तो यह चर्च कभी भी धराशाई हो सकता है उन्होंने शासन प्रशासन से अपील की शीघ्र ही इस ऐतिहासिक चर्च का मुआयना कर उचित राहत राशि प्रदान करें जिससे पुनः निर्माण कार्य शुरू किया जा सके ।