
हमारे क्षेत्र के प्रत्येक गांव का समग्र विकास। विधायक ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घाटन ही मेरा पहला लक्ष्य
अपने आमला प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया सर्वप्रथम 100 लाख रुपए की लागत से बने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालावाड़ी का लोकार्पण किया इस दौरान विधायक योगेश पण्डाग्रे के द्वारा छात्र-छात्राओं से इन संसाधनों का उपयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में आमला का नाम रोशन करने का वचन लिया । ग्राम खपाखतेड़ा में 20 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया इसी दौरान ग्राम के लिए 18 लाख लागत की नल नल जल योजना का भूमि पूजन किया एव स्व रत्न पुण्ड़े को याद किया रतेड़ा में 54 लाख की नल जल योजना का भूमिपूजन किया गया इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा करोना वैश्विक महामारी के चलते मेरा और आपका मिलना मुश्किल हो गया अब जैसे-जैसे परिस्थितियां सामान्य हो रही है तो मैं आपके साथ मिलकर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करूंगा इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गढेकर यशवंत यादव प्रदीप ठाकुर राजेश गणेश यादव रामपाल मोडक लखन यादव हरि यादव राकेश धमोड़े शिवपाल उबनारे मथनकर गोपेन्द्र सिंह प्रदीप राजपूत दिनेश बारस्कर राजू मालवीय नितिन खातरकर नीलेश राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे