स्टेशन रोड थाना पुलिस ने लोहिया वार्ड के पास से जुआ खेलते 9 जुआड़ियों को किया गिरफ्तार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – स्टेशन रोड थाना पुलिस ने लोहिया वार्ड काली मंदिर के पास नीम के झाड़ के नीचे से जुआ खेलते 9 जुआड़ियों को पकड़ा है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन के निर्देश पर उपनिरीक्षक सुरेश चौहान के साथ टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर दोपहर करीब 12 बजे टीम द्वारा दविश दी गई जिसमें ताश के 52 पत्तो पर हार जीत का दांव लगाते 9 जुआड़ियों को पकड़ा गया है जिनके पास से 3750 रुपये व तास के 52 पत्ते जप्त किये गए है ।
उक्त पकड़े गए सभी युवक पचमढ़ी रोड क्षेत्र के बताए जा रहे जिन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया
जाएगा ।