ग्राम झिरिया मटकुली के बीच हुआ कार हादसा 2 की मौत 4 गंभीर 2 को आई मामूली चौट
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- शुक्रवार देर रात पिपरिया पचमढ़ी रोड ग्राम झिरिया के आगे सिध्द बाबा मढिया के पास एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत ही गई मौके पर पहुँची 100 डायल व 108 एंबुलेंस के द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुँचाया वही उपचार के दौरान एक और अति गंभीर युवक की मौत हो गई ।
घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत लायंस क्लब के सदस्यों ने अस्पताल पहुँच डॉक्टरों की मौजूदगी में आज सुबह सभी गंभीर घायलों को होशंगाबाद रिफर करवाया गया है ।
100 डायल चालक मनमोहन पटेल व प्रधान आरक्षक साजिद अली के अनुसार सभी कार सवार इंदौर के बताए जा रहे है यह लोग इंदौर से पचमढ़ी घूमने जा रहे थे रात्रि करीबन 11 बजे यह हादसा हुआ जिसकी सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पहुँच सभी को अस्पताल पहुँचाया गया जिसमें पुनीत शर्मा पिता राजू शर्मा व शुभम को पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है, वही विमल वैरागी पिता कैलाश चंद्र बैरागी इंदौर, अंकित शर्मा पिता राजू शर्मा इंदौर, साकेत चौधरी पिता राधेश्याम चौधरी इंदौर, राकेश पवार पिता राजू पवार इंदौर, राजेश यादव पिता छब्बा लाल यादव इंदौर, राजेन्द्र सविता पिता हरि विलास सविता इंदौर निवासी शामिल थे ।