मंगलवार को ग्राम सांडिया व ग्राम कन्हवार के अंतर्गत 13 से अधिक ग्रामों की विद्युत सप्लाई 3 घंटे रहेगी बाधित

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ  )

 

 

पिपरिया _ मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंगलवार को सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक ग्राम कन्हवार एवं ग्राम सांडिया के अंतर्गत आने वाले 13 ग्रामों की विद्युत सप्लाई बंद रखने सूचना प्राप्त हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सांडिया के अंतर्गत सांडिया, सिवनी, पचलावरा, गड़ाघाट, सेमरी तला व सेमरी किशोर सहित समीपस्थ ग्राम कन्हवार के अंतर्गत कन्हवार मालनवाडा, बासखेड़ा, बनियाखेड़ी, पौड़ी, पुसेरा, जुनेरा एवं समीपस्थ ग्रामों की विद्युत सप्लाई 3 घंटे बधित रहेगी, कार्यानुसार समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129