बाबई कोविड- केयर सेंटर का नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव जी द्वारा निरीक्षण किया गया व्यवस्थाओं को बताया अति उत्तम
पिछले वर्ष जब लॉक डाउन की शुरुआत हुई थी शुरुआती समय में babai के युवा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कोरोना योद्धा नायब तहसीलदार atul श्रीवास्तव एवं उनकी पूरी टीम की मेहनत पूरे क्षेत्र में देखने को मिली थी आज भी युवा नायब तहसीलदार वही जोश उत्साह के साथ babai क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों जाकर लोगों को समझाइश देते दिख रहे हैं आज श्री श्रीवास्तव ने सेंटर का निरीक्षण किया सभी पेशेंट एवं उनके अटेंडर से खुलकर बात की व्यवस्था डॉक्टर की निगरानी साफ-सफाई भोजन व्यवस्था बा देखरेख को अति उत्तम बताया एवं सेंटर सहित अन्य टीम को अग्रिम बधाई दी ज्ञात रहे कि प्रशासन पूरे दमखम के साथ क्षेत्र में सतत प्रयत्नशील है लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए नायब तहसीलदार एवं उनकी पूरी टीम रात दिन जा सूचना मिलती है रात को या दिन हो पहुंच जाते हैं श्रीवास्तव जी कहते हैं कि आज हम लोगों को मानव सेवा का कार्य मिला है हम अपने स्तर से जितना बन सकता है उतना कार्य बखूबी इमानदारी से कर रहे हैं जनता को भी नियमों का पालन करने की जरूरत है घर में रहें सुरक्षित रहें यही नियम का पालन जनता करे तो इस संक्रमण को जल्दी ही खत्म किया जा सकता है लोग संकल्प ले लें मत बांधकर अगर 10 दिन घर में रुक जाए तो इसकी चैन को तोड़ा जा सकता है उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर युद्ध स्तर पर कार्यवाही सेंटर पर सुविधा सभी को मिले किसी प्रकार की कोई कमी ना हो सतत मॉनिटरिंग की जा रही है हम अतुल श्रीवास्तव जी एवं उनकी पूरी टीम को हृदय से नमन प्रणाम करते हैं जो वर्तमान आपदा में अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं आप लोगों के इस बलिदान को देश समाज हमेशा याद रखेगा