
शोभापुर रोड रानी पिपरिया के पास हुआ हादसा इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रविवार दोपहर पिपरिया शोभापुर रोड़ रानी पिपरिया मोड़ पर एक अनियंत्रित कार से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे बाइक सवार की मौत की खबर प्रकाश में आई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के समय शोभापुर से पिपरिया तरफ आ रही कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाकर बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिसमे बाइक सवार की मौत हो गई । घटना की जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस में पदस्थ ईएमटी तारिक अली ने बताया कि हेड ऑफिस से कॉल आने के बाद तुरंत पायलट जयप्रकाश सिलावट के साथ मौका स्थल पहुंच घायल को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की मदद से पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देकर स्थानीय डॉक्टरों ने घायल पवन कुशवाहा पिता छोटे लाल कुशवाह निवासी खरगौन बरेली को जिला अस्पताल नर्मदापुरम रिफर कर दिया घायल की स्थिति गंभीर बताई गई है ।
वहीं विशेष सूत्रों के अनुसार घायल की मौत की खबर भी प्रकाश में आ रही है ।
आपको बता दे कि जब घायल को पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया तब ड्यूटी पर तैनात डॉ. मुस्कान एवं डॉ. ज्योति ने मरीज को ठीक से देखा भी नहीं और फोटो खींचकर इलाज किया एवं डाक्टर को सूचना दी जब इसका विरोध किया गया तो डॉक्टर पूजा सिंह जो कि ड्यूटी पर नहीं थी अपनी सुबह की ड्यूटी करके घर गई ही थी कि तुरंत आकर मरीज को चैक किया एवं तुरंत घायल को रिफर कर दिया कहीं न कहीं इस घटनाक्रम को देखकर शासकीय अस्पताल में पदस्थ कुछ डॉक्टरों की लापरवाही भी सामने आती ही दिखाई दी है जो की सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है ।
वही जिम्मेदार पत्रकार द्वारा इसकी जानकारी स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस की दी जिससे गाड़ी का पता लग सके दूसरे थाने की घटना होने के बाद भी थाना प्रभारी विजय सनस ने त्वरित ही अपनी थाना टीम को कैमरे चेक करने को लगाया जिससे गाड़ी का पता लग सके और कामयाब भी हुए कैमरे चेक करने पर पता चला कि गाड़ी जो काफी रफ्तार से पचमढ़ी रोड पर जाती दिखाई दी ।