आज बैतूल प्रवास पर आए मध्य रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) मुंबई अनिल कुमार लोहते एवं मंडल प्रबंधक नागपुर डीआरएम रिचा खरे
बैतूल – आज बैतूल प्रवास पर आए मध्य रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) मुंबई अनिल कुमार लोहते एवं मंडल प्रबंधक नागपुर डीआरएम रिचा खरे, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य शिवपाल उबनारे, प्रतिनिधि मंडल में गोपेन्द्र सिंह बघेल, शंकर गड़ेकर ने मुलाकात की विधायक सहित प्रतिनिधि मंडल ने आमला नगर में रेलवे हॉस्पिटल से बस स्टेंड आमला तक रेलवे रोड के निर्माण की अनुमति प्रदान करने के लिए महाप्रबंधक मुंबई एवं मंडल प्रबधक नागपुर का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्हें अन्य रेलवे की समस्याओं से अवगत कराया एवं समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की । जिसमे प्रमुख रूप से रेलवे के रमली ब्रिज का निर्माण, रेलवे खेल मैदान में सुविधा हेतु निर्माण का अनापत्ति प्रमाण पत्र जिससे इनका निर्माण सांसद विधायक निधि से किया जा सके, बल्ला चाल ,बड़ाई चाल में अंडर ब्रिज से दोनो ओर रोड बनाने करोना काल से बंद हुई पैसेंजर ट्रेन आमला नागपुर, आमला बैतूल, आमला छिंदवाड़ा, नागपुर इटारसी पैसेंजर ट्रेनों का पुरसंचालन किए जाने आमला रेलवे स्टेशन पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड ट्रेनों की जानकारी के लिए साथ ही डिजिटल कोच डिस्प्ले बोर्ड यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए जाएं, आमला में रेलवे की रिक्त भूमि पर रेलवे उपकर्म स्थापना की जाए जिससे रोजगार उत्पन हो आमला में रेलवे के पेंशनरों के संबंध में चर्चा की गई, इस संबंध में अधिकतर मांगो को माननीय महाप्रबंधक ने सकारात्मक जवाब देते हुए चर्चा की विभागीय एवं तकनीकी समस्याओं को दूर कर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जायेंगे ।