कोविड 19 टीकाकरण का महाअभियान – कल 69 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

होशंगाबाद – कोविड 19 टीकाकरण विशेष महाअभियान को लेकर जिले में कल गुरुवार को जिले के 69 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा ।
18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो उन सभी का टीकाकरण, केंद्रों पर ऑनसाईट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके, अतः नागरिकों से आग्रह है कि एक फ़ोटो लगा पहचान पत्र मोबाइल नम्बर के साथ टीकाकरण केन्द्र पर जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि सभी टीकाकरण केन्द्रों में कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम व सेकंड डोज लगाई जाएगी ‌।
होशंगाबाद के अंतर्गत शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद, शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद, पटवारी प्रशिक्षण केंद्र रसूलिया, शासकीय नर्मदा कॉलेज होशंगाबाद, वर्क प्लेस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होशंगाबाद, शासकीय मिडिल स्कूल ग्वालटोली, मंगल भवन बालागंज होशंगाबाद, मदरसा स्कूल मालाखेड़ी, शासकीय स्कूल फेफरताल ।
इसी प्रकार डोलरिया ब्लाक के अंतंर्गत प्राथमिक शाला रैसलपुर, हायर सेकेंडरी स्कूल मिसरोद हायर सेकेंडरी स्कूल गुर्रा, हायर सेकेंडरी स्कूल डोलरिया ।
बाबई ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई, आंगनबाड़ी केंद्र बछवाड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र गोल, आंगनवाड़ी केंद्र बज्जरवाड़ा, आंगनवाड़ी केंद्र पवारखेड़ा खुर्द, आंगनबाड़ी केंद्र चूरना, ग्राम पंचायत भवन आरी ।
इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी, ग्रीन प्वाइंट स्कूल इटारसी, वर्कप्लेस रेलवे इटारसी, नूर उल हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशाला गार्डन पुरानी इटारसी, रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी, बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला इटारसी, गुरुनानक पंजाबी स्कूल इटारसी ।केसला ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र सनखेड़ा, शासकीय हाई स्कूल भट्टी, पंचायत भवन देहरी, उप स्वास्थ्य केंद्र साधपुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र चाँदोन, शासकीय माध्यमिक शाला जमानी, पंचायत भवन मरोड़ा ।
बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय टैगोर उत्कृष्ट माध्यमिक शाला बनखेड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र चाँदोन, उप स्वास्थ्य केंद्र समनापुर, उप स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम खमरिया, उप स्वास्थ्य केंद्र नयागांव, उप स्वास्थ्य केंद्र बाचावानी, उप स्वास्थ्य केंद्र महुआखेड़ा ।
ब्लाक पिपरिया के अंतर्गत सुभाष स्कूल पिपरिया, गाँधी शाला पिपरिया, वाईसन लॉज पचमढ़ी, जनपद पंचायत भवन पिपरिया, आरएनए स्कूल पिपरिया, गर्ल्स कॉलेज पिपरिया, फारेस्ट नाका पचमढ़ी रोड पिपरिया, शासकीय स्कूल सेमरी रनधीर, पंचायत भवन हथवांस ।
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद, शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर, एसजेएस स्कूल सोहागपुर, पंचायत भवन तिघड़ा, शासकीय मिडिल स्कूल नगतरा, पंचायत भवन बमोरी खुर्द लांघाबमोरी, ग्राम पंचायत जमुनिया, ग्राम पंचायत भवन चांदीखेड़ी, ग्राम पंचायत भवन करणपुर ।
सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत नेहरू स्कूल सिवनी मालवा, उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा, प्राथमिक शाला सतवासा, प्राथमिक शाला गोलगांव, प्राथमिक शाला बाबरी घाट, प्राथमिक शाला नवलगांव प्राथमिक शाला चतरखेड़ा प्राथमिक शाला नाहर कोला कला में नागरिकों के लिए 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129