बोड़खी में हुई भाजपा नगर मंडल की बैठक – भाजपा नगर मंडल की बैठक में हुई आगामी मंडल कार्यसमिति के सन्दर्भ में चर्चा
आमला – भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला की नगर मंडल कार्यसमिति के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया ।
इस दौरान अतिथियों के द्वारा भाजपा के पित्तपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया ।
जिला महामंत्री एवं मंडल कार्यसमिति के प्रभारी सुधाकर पवार एवं पप्पू शुक्ला एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर की उपस्थिति में हुई मंडल की साधारण बैठक में 8 अगस्त को होने वाली मंडल कार्यसमिति के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई ।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने बताया कि मण्डल की साधारण बैठक में आगामी मण्डल कार्य समिति के आयोजन से संबधित विभिन्न विषयों पर नगर मंडल के प्रभारी सुधाकर पावर ने कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र, विभिन्न विषयों पर अतिथि वक्ताओं के संबोधन एवं समापन सत्र से संबधित विभिन्न क्रियकलापो की विस्तार पूर्व जानकारी दी गई एवं भाजपा नगर मंडल आमला के समस्त बुथ प्रभारी, बुथ अध्यक्षगण वरिष्ठ भाजपा नेता, मंडल में निवासरत राज्य एवं जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण, कार्यकर्ताओ एवं अतिथियों की उपस्थिती में होने वाले मंडल कार्यसमिति के आयोजन के लिए कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारीयो को विभिन्न दायित्व एवं प्रभार सौंपे गए है ।
मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने साधारण बैठक में सम्मिलित सभी अतिथियों मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
नगर मंडल आमला की इस बैठक में जिला महामंत्री एवं मंडल कार्यसमिति के प्रभारी सुधाकर पवार, पप्पू शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, चिरोंजी पटेल, भरत यादव, अशोक नागले, सतीश हरोडे, मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर, राजेश पंडोले सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।