लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने महामहिम के नाम तहसील पिपरिया में सौपा ज्ञापन

 

लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने महामहिम के नाम तहसील पिपरिया में सौपा ज्ञापन

देश भर में बढ़ती विभत्स घटनाओं और देश की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी राष्ट्रीय छात्र परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में पिपरिया तहसील पहुंच महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम नितिन टाले को ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन के मध्यान से बताया गया की दिल्ली में श्रद्धा के हत्यारे आफताब को फाँसी, देश में लव जिहाद के विरुद्ध किसी भी घटना का केस फास्ट ट्रेक कोर्ट में, केंद्र सरकार द्वारा लव जिहाद के विरुद्ध केंद्रीय कानून बनाने,श्रद्धा की घटना के विरुद्ध भारत की केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारें व्हाइट पेपर प्रकाशित कर लव जिहाद की घटनाओं के बारे में समाज को सावधान करें।
पिछले कुछ वर्षों से लव जिहाद के योजनाबद्ध षड्यंत्र के कारण देश में हिंदू महिलाएँ, व उनके परिवार असुरक्षित हो गएँ हैं। देश में जगह-जगह पर हिंदू युवतियों, महिलाओं, बच्चियों को जाल में फँसाना, फँसाने के बाद वे नहीं मानी तो उन पर हमला करना, उन पर बलात्कार, उन की हत्या कर देना, उन का जबरन धर्मांतर करना आदि घटनाएँ देश में जगह- जगह पर हजारों की संख्या में हो रही हैं। इन घटनाओं के कारण हर एक हिंदू परिवार अपनी माँ, बहने, बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित है।इसका शीघ्र समाधान इससे पूर्व लव जिहाद के कारण
हरियाणा में निकिता तोमर की हत्या, दिल्ली में हिंदू लड़की पर गोली चलाना, झारखंड में हमला कर हिंदू बेटी की हत्या, दिल्ली में श्रद्धा के अनेक टुकड़े कर हत्या, गुजरात के वडोदरा में धर्म छुपाकर हिंदू बेटी से शादी और फिर उन के परिवार को धर्मांतरण के लिए धमकाना! यह तो देश भर में हिंदू महिलाओं पर लव जिहाद का जो अत्याचार का षडयंत्र, नंगा नाच चल रहा है उस के कुछ ही उदाहरण हैं!
महामहीम राष्ट्रपति महोदया हिंदू महिलाओं की, उन के परिवार की यह भयंकर वेदना आप समझ सकती हैं। इसलिए हमे विश्वास है की इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा जिससे हमारे देश की बिटिया को न्याय मिल सके।
जिला कोषाध्यक्ष दीपेश पटेल तहसील अध्यक्ष संदीप ठाकुर
तहसील अध्यक्ष किशन यादव
नगर अध्यक्ष शैलेश ठाकुर
कृष्णा पटेल दुर्गेश ठाकुर चंदू अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129