बिजली गिरने से पशुधन की हुई मौत
सोहागपुर – सोहागपुर तहसील के ग्राम शोभापुर क्षेत्र के गलचा ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से एक पशु पालक की 5 बकरियों की मौत हो गयी है । हल्का पटवारी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि गलचा ग्राम के पशुपालक मोहन बंशकार की 5 बकरा- बकरी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से होना बताया जा रहा है, जिसका पंचनामा बनाकर तहसील कार्यालय में पेश किया जाएगा । पटवारी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से हुई इस क्षति का मुवायजा जो शासन प्रशासन द्वारा तय होगा । वह किसान की दिलाने की पूरी कोशिश विभाग द्वारा की जा रही है । वहीं इस सम्बंध में पशु चिकित्सा अधिकारी ए एच खान ने बताया कि बकरियों की मौत की पुष्टि आकाशीय बिजली होने से है, बकरियों के शरीर मे कोई भी जले के निशान नही होने के सम्बन्ध में ए. एच. खान ने बताया कि पशुओं के शरीर मे चमड़ी होने के कारण निशान नही दिखाई देते तो वहीं उन्होंने बकरियों की मौत को अकाशीय बिजली गिरने से अटैक होने का अंदेशा जताया है ।
एएच खान ने बताया कि वर्तमान समय मे पीएम की आवश्यकता नही है, पंचनामे के आधार पर परीक्षण को प्रमाणित करके पशुपालक को लाभ दिलाया जा सकता है, इसी आधार पर परीक्षण कर आगे की कार्यवाही के लिए राजस्व कार्यालय को भेज जाएगा ।