जिले में 23161 नागरिकों का हुआ टीकाकरण, शत प्रतिशत रहा टीकाकरण
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 26 जुलाई सोमवार को 80 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों कोविशील्ड व कोवेक्सीन वैक्सीन लगाई गई ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि सोमवार को 21957 नागरिकों को कोविशील्ड का पहला और दूसरा के साथ 1204 नागरिकों को कोवेक्सीन का सेकंड डोज इस प्रकार कुल 23121 नागरिको को कोविड का टीका लगाया गया ।
जिले में निर्धारित लक्ष्य 22500 टीकाकरण के विरुद्ध 102 प्रतिशत उपलब्धि रही है ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. नलिनी ने बताया कि होशंगाबाद में 2508, बाबई में 2633, इटारसी में 3072, बनखेड़ी में 2024, पिपरिया में 2713 , सोहागपुर में 2596, सिवनीमालवा में 2563, सुखतवा में 1804 एवं डोलरिया में 2044 इस प्रकार कुल 21957 नागरिकों को कोविशील्ड एवं होशंगाबाद में 302, बाबई में 274 , सोहागपुर में 208, पिपरिया में 216 एवं बनखेड़ी में 204 को कोवेक्सीन का सेकंड डोज़ इस प्रकार कुल 1204 कोवेक्सीन टीकाकरण किया गया। कुल 23161 नागरिकों को कोविड19 टीका लगाया गया ।