किन्नर समुदाय ने राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किए एक लाख 15 हजार
शकील नियाज़ी, पिपरिया
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर क्षेत्र में मंदिर निर्माण के लिए दान देने विभिन्न समुदाय नागरिक जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को किन्नर समुदाय की ओर से परस्पर धन संग्रह कर किन्नर समुदाय की प्रमुख शांति बाई की ओर से दान संग्रह कर्ताओं को ₹115000 की राशि भेंट की। किन्नर समुदाय ने कहा श्रीराम सभी के आराध्य हैं सभी की अभिलाषा है अयोध्या में उनका भव्य मंदिर का निर्माण हो। प्रतीक स्वरूप समुदाय की ओर से यह छोटा सा प्रयास किया गया है इसे भगवान स्वीकार करें। धनराशि पूर्व विधायक हरि शंकर जायसवाल पूर्व मंडी अध्यक्ष अरुण जोशी जिला प्रचारक भगवान दास अग्रवाल वसंत जायसवाल सहित विभिन्न राम भक्तों को भेंट की गई । जनप्रतिनिधियों ने किन्नर समुदाय की भावना का सम्मान करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।