चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने एन आर एच एम मिशन संचालक डॉ. छवि भारद्वाज से की मुलाकात
बैतूल – क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के उद्देश्य से डॉक्टर की पदस्थापना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही के लिए 108 एंबुलेंस के लिए आमला विधानसभा समेत बैतूल जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने भोपाल प्रवास के दौरान आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे में एन आर एच एम कि मिशन संचालक डॉ छवि भारद्वाज एवं सहायक संचालक डॉ ओपी तिवारी से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करी। क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमला एवं बोरदेही में चिकित्सकों की कमी से अवगत कराते हुए चिकित्सकों के नवीन पदस्थापना एवं गंभीर एवं अकस्मिक परिस्थितियों में मरीजों के त्वरित उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही में 108 एंबुलेंस प्रदान करने की माँग की। एन आर एच एम मिशन संचालक डॉ छवि भारद्वाज ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमला में चिकित्सक की पदस्थापना एवं प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही में 108 एंबुलेंस प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की ।
इस प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख भरत यादव सतीश हारोड़े हरी यादव उपस्थित रहे ।