
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान मध्यप्रदेश के जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण चौकीकर नियुक्त हुए
< प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय संगठक श्री जयघोष महाराजजी एवं प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपूत की स्वीकृति और प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सिंह रघुवंशी एवं प्रदेश महामंत्री संगठक श्री रामबृजेश तिवारी की अनुशंसा से संभाग अध्यक्ष नर्मदापुरम श्री देवीसिंह राजपूत और बैतूल-जिला अध्यक्ष श्री घनीराम गड़ेकर जी द्वारा जिला मीडिया प्रभारी के पद पर श्री लक्ष्मण चौकीकर को नियुक्त किया है। लक्ष्मण चौकीकर पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष,एवं एबीवीपी में विभिन्न दायित्वों पर रहें है और भाजपा के युवा नेता है, और नगर मंडल आमला के दायित्व-वान कार्यकर्ता हैं। छात्र राजनीति से शुरुआत कर समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दे रहे हैं। इनकी नियुक्ति पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गड़ेकर,वरिष्ठ भाजपा नेता चिरोंजी पटेल, अशोक नागले, ओमप्रकाश मालवीय, पूर्व नपा अध्यक्ष लाजवंती अशोक नागले,गणेश यादव, भोला वर्मा, हेमंत गुगनानी,हरी यादव, संजय जैन,लखन यादव, जितेंद्र बेले,सतीष हारोडे, दिनेश राठौर,रामप्रसाद पवार, शिवपाल उबनारे, राकेश धामोडे, नितिन खातरकर, नीलेश राठौर सहित समस्त इष्ट मित्रो शुभचिंतकों ने बधाई दी है।