
विश्व हिंदू परिषद द्वारा पालघर निर्मम हत्या कांड मामले में महामहिम के नाम ज्ञापन प्रेषित कर की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग
पिपरिया- विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा तहसील कार्यालय में शुक्रवार के दिन एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के माध्यम से महामहिम के नाम एक ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने महामहिम को जानकारी प्रदान करते हुए आग्रह कर माँग की है कि- 16 अप्रैल 2020 को महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपने गुरु के अंतिम संस्कार में जा रहे कल्पवृक्ष गिरी महाराज एवं सुशील गिरी महाराज व उनके वाहन चालक की कुछ लोगों द्वारा निर्मम हत्या कर दी थी, इस निर्मम हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की माँग की है ।
ज्ञापन सौंपने वालों में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामविलास पटेल ,जिला कार्यालयाध्यक्ष पुष्पेंद्र भार्गव एवं रवि विश्वकर्मा उपस्थित रहे ।
ज्ञापन देते समय इन पदाधिकारियों द्वारा लाकडाऊन के चलते शासन के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया।