आमला शहर को विकास के पथ पर आगे बढाने के लिये हम प्रतिबद्ध:डॉ योगेश पंडागरे

*मोक्षधाम निर्माण,हाट बाजार निर्माण,जल आवर्धन योजना सहित नए नपा भवन,दुकान का निर्माण,कम्युनिटी हाल निर्माण,प्रमुख सड़क सुधार आदि के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश विधायक ने दिए*
*वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौतियों के बीच नगर के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कसी कमर*
आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने नगर पालिका परिषद आमला के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर के समग्र विकास के लिए एकीकृत एवं व्यापक कार्ययोजना पर बैठक पर चर्चा करी।
शहर में विकास की हर सम्भावनाओ को तलाश जाएगा।मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ जनता की जरूरत के हर संसाधनों को पूरा करने के सभी प्रयास किए जाएंगे और इस पर काम शुरू हो चुका है,जिसके परिणाम शीघ्र ही दिखने लगेंगे उक्त आशय के विचार डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला ने आमला नगर पालिका में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान व्यक्त किये।नगर पालिका पहुंचे विधायक डॉ योगेश पंडागरे का नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने अभिनंदन किया।यहां विधायक डॉ पंडागरे ने आमला शहर में विकास कार्यो पर चर्चा की और विभिन्न कार्यो हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि विधायक के सतत प्रयासों से आमला को तमाम सौगाते मिली है और रुके विकास कार्यो में तेजी आई है।इनमे प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से आमला में मोक्षधाम का निर्माण होगा,इस कार्य मे 1 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत भी हो चुकी है और इसके टेंडर भी हो चुके है।कार्य शीघ्र प्रारम्भ होंगे।इसी के साथ हाट बाजार निर्माण का कार्य भी होगा जिसमें शनिचरा बाज़ार और पुलिस ग्राउंड के पीछे लगने वाले बाज़ार का निर्माण होगा।मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट के तहत स्वीकृत 25 करोड़ लागत की जल आवर्धन योजना में तेजी लाने के निर्देश विधायक ने दिए इसके तहत नवम्बर दिसम्बर माह में लोगो को पानी मिलने लगेगा।
इसी के साथ साथ आमला में नगर पालिका का नया सुसज्जित भवन जो कि अम्बेडकर पार्क में बनने वाला है इसका भी निरीक्षण विधायक ने किया यहाँ लोगो को रोजगार मिल सके इस हेतु विधायक ने नए नपा भवन के बाऊंड्रीवाल से लगकर दुकान बनाने के निर्देश भी नपा अधिकारियों को दिए इसका कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ होगा।इसी के साथ आमला नगर में बनने वाले सामुदायिक भवन कम्युनिटी हाल के लिये शहर में भूमि उपलब्धता की सम्भावनाओ को देखा।इस सन्दर्भ में जम्बाड़ा रोड स्थित नपा का ट्रेंचिंग ग्राउंड जो कि अन्यत्र बनने जा रहा है उसकी जगह पर कम्युनिटी हाल का निर्माण किया जाना है इसके संदर्भ में भी आवश्यक दिशा निर्देश विधायक ने अधिकारियों को दिया। साथ ही आमला की मुख्य सड़क सहित रेलवे के आधिपत्य की सड़क के निर्माण के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए,साथ ही बल्लाचाल बढ़ाई चाल संपर्क मार्ग निर्माण के कार्य के संदर्भ में प्रगति देखी।उल्लेखनीय है कि विगत दिनों विधायक डॉ पंडागरे ने आमला के 18 वार्डो का दौरा किया था जहाँ आवश्यकता के अनुसार विभिन्न कार्यो जैसे सड़क नाली आदि निर्माण की मांग लोगो ने रखी थी।उन कार्यो के शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी नपा अधिकारियों को दिए।ज्ञात हो कि आमला नगर के तमाम कार्यो को लेकर विधायक डॉ पंडागरे ने विभागीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री से भेंट की थी जिसके सार्थक परिणाम दिखने लगे है।इसी के साथ आमला शहर में सफाई की सुचारू व्यवस्था के दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर विधायक डॉ योगेश पंडागरे,नीरज श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला,चक्रेश जैन सब इंजीनियर सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ,अशोक नागले,चिरौंजी पटेल,मनोज विश्वकर्मा,प्रदीप ठाकुर,राजेश पंडोले,हरि यादव,भोला वर्मा आदि उपस्थित थे।इसी के साथ विधायक ने आमला नगर का भृमण कर विभिन्न कार्यो के दिशा निर्देश दिए।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129