विधायक पहुंचे पत्रकार संदीप मेहरा के घर उनकी दिवंगत माता जी को दी श्रद्धांजलि – साथ ही इंदिरा गांधी व राजीव गांधी वार्डवासियो की सुनी समस्याये, शीघ्र समाधान का दिया आश्वाशन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी अचानक ही पिपरिया के वार्डो के दौरे पर निकले यहां पहुच उन्होंने कोरोना काल मे दिवंगत हुए परिजनों के घर पहुच संवेदना व्यक्त की साथ ही वार्ड वासियो की समस्यों को सुना और उनके शीघ्र समाधान का आस्वाशन दिया ।
वार्ड वासियो ने उन्हें बताया कि पिछले 6 माह से उनका एपीएल राशन कार्ड बंद पड़ा है जिससे उन्हें राशन केंद्र से राशन प्राप्त नही हो रहा है इसी बात पर तुरंत अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले को इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर समस्या को अवगत कराने आदेशित किया ।
इसी बीच उन्होंने पत्रकार संदीप मेहरा के घर पहुँच उनकी माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की विधायक के इस तरह के वार्ड भ्रमण को देख वार्ड वासियो में खुशी की लहर छा गई व अपने अपने मन की बात विधायक ठाकुरदास नागवंशी से साझा की ।