केंद्रीय विद्यालय आमला में मनाई गई नई शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
केंद्रीय विद्यालय आमला में नई शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा एवं मुख्य अध्यापिका श्रीमती रेखा पठारिया के मार्गदर्शन में तैयार की l क्रियान्वयन के लिए समितियों का गठन किया गया। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण भारत के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अनेक क्रियाकलाप व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कहीं मात्राएं तो कहीं संख्या ज्ञान, कठपुतली की रोचक नाटिका, पर्यावरण सजगता पर आधारित नाटक और बूझो तो जाने की पहेलियों ने बच्चों का मन मोह लिया lजादुई पिटारे में नित्य प्रतिदिन कक्षाओं में चल रही रोचक और आनंदमयी में क्रियाकलापों का समावेश किया गया। प्रधानपाठिका श्रीमती रेखा पठारिया ने निष्ठा का कार्यक्रम के महत्व के बारे में भी बताया जो शिक्षकों के व्यावसायिक विकास को बढ़ाने पर केंद्रित है उन्होंने राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में शिक्षकों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। प्राचार्य श्री राजकुमार विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों की बढ़ती जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने वाली एक प्रगतिशील और व्यापक नीति शुरू करने के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री पूजा द्वारा किया गयाl इसमें सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।