सायकिल रैली निकाल पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थो की मूल्य वृद्धि के विरोध में – एनएसयूआई ने तहसील कार्यालय पहुंच सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – प्रदेश में हो रही पेट्रोल डीजल के दामो में बेतहाशा वृद्धि व रसोई गैस के बढ़ते दामो सहित खाद्य पदार्थ की कीमतों के भाव बढ़ने के विरोध में एनएसयूआई ने खापरखेड़ा से पिपरिया तहसील परिसर तक सायकिल रैली निकाल कर राज्यपाल महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले बाबत तहसीलदार राजेश बौरासी को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से अपील की गई कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार के द्वारा बहुत अधिक मूल्य वृध्दि पैटोल डीजल रसोई गैस एवं खादय पदार्थों में की जा रही हैं जिससे देश की आम जनता का शोषण हो रहा है हम इस बढती मूल वृध्दि का हम विरोध करते है साथ ही आपसे निवेदन करते है कि सरकार के द्वारा की जा रही मूल्य वृद्धि पर विचार कर आनावश्यक मूल्य वृद्धि को रोका जाए जिससे जनता एवं मजदूर वर्ग को राहत मिल सके, कोरोना महामारी के कारण मध्य वर्गी निम्न वर्गी कृषक आर्थिक रूप से बहुत परेशान है इस संबंध में विचार कर आम जन को राहत प्रदान करें ।
ज्ञापन सौंपते समय काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, जिला सचिव धर्मेन्द्र सिंह नागवंशी, हरीश मालपानी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुलभ गोदानी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष विनोद नायक, किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजू पटेल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव साकेत सोनी, मयंक दीक्षित के साथ एनएसयूआई एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।