3 माह बाद जंगल में लापता व्यक्ति की मिली हड्डियां
जूते और कपड़ों से परिजनों की पहचान
सोहागपुर//रीतेश साहू/ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम निभौरा से 28 अक्टूबर को लापता हुए 53 वर्षीय व्यक्ति की हड्डियां रैनीपानी के जंगल में रोड से लगभग 2 किलोमीटर अंदर मिली है। गुमशुदा दिनेश नायक पिता गुमठीलाल नायक उम्र 53 वर्ष 27 अक्टूबर 2023 को भैंस चराने के लिए जंगल में गया हुआ था तभी से वह गायब है। गायब व्यक्ति की गुमशुदगी उसके बेटे द्वारा 28 अक्टूबर 2023 को सोहागपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से परिजन और ग्राम के लोग जंगल में भ्रमण कर गायब दिनेश की तलाश कर रहे थे परंतु उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था इसी दौरान निभौरा क्षेत्र में बाघ की लोकेशन भी नजर आ रही थी और एक गाय का भी उसके द्वारा शिकार किया गया था जिसका शव ग्रामीणों को जंगल में मिला था।
लापता होने के तीन माह बाद सोमवार को पुलिस को रोड से लगभग 2 किलोमीटर दूर रैनीपानी के जंगल में लापता व्यक्ति के शव की हड्डियां मिली है। सोहागपुर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लापता दिनेश नायक पिछले तीन माह से लापता था जिसकी तलाश पुलिस एवं परिजन लंबे समय से कर रहे थे जिसके शव की हड्डियां सोमवार को जंगल से मिली है। हड्डियां देखकर यह पता चलता है कि दिनेश का शिकार किसी जंगली जानवर द्वारा किया गया है तथा उसका पूरा मांस जानवर ने खा लिया ।
हड्डियां जिस हालत में मिली है उसे देखकर तो यही प्रतीत होता है। हड्डियों के पास मिले लापता दिनेश के जूते और कपड़ों से परिवार के लोगों ने मृतक की पहचान की। थाना प्रभारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की हड्डियों का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।