उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़ ने अपनी टीम के साथ मिलकर किया बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी – दिनांक 12/5/21 को फरयादिया की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश्वर पाटले पिता शोभित पाटले उम्र 33 वर्ष निवासी राजेंद्र ग्राम तह. पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर हाल पता सामनापुर जिला डिंडोरी जो की शासकीय महाविद्यालय सामनापुर जिला डिंडोरी मे जो कि सहायक प्राद्धयापक के पद पर कार्यरत हे.. के विरुद्ध बंजारा होटल पचमढ़ी मे दिनांक 19/03/21 से दिनांक 21/03/21 तक लगातार गलत काम (बलात्कार ) करने की लिखित रिपोर्ट कराई थी जिस पर से थाना पचमढ़ी मे अपराध क्र 21/2021 धारा 376(2) कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 3000 रूपये का इनाम घोषित भी किया गया था ।
मामले मे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम भेजनें के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर से अनुमति ली गई जिसके पालन मे दिनांक 17/06/21 को टीम रवाना की गई जो की एसडीओपी शिवेंद्रु जोशी व थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव के निर्देशन पर टीम में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड, आरक्षक शुभम सिंह राजपूत, राज सोनी, रोहित यदुवंशी प्राइवेट वाहन से डिंडोरी पहुचे वहा पर आरोपी की लोकेशन व मुखविर की सूचना पर आरोपी प्रोफेसर राजेश्वर पाटले को गिरफ्तार कर मेडिकल व डीएनए कराने के उपरांत आरोपी को न्यायलय पेश किया गया जो आरोपी वर्तमान मे न्यायिक हिरासत मे हे, उक्त कार्य कड़ी मेहनत व टीम की सूझ बुझ से सफल हो सका ।
ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़ अपनी टीम व 2 साल की बेटी को लेकर 1000 किमी. का सफर पूरा कर आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की, जिसकी उच्च अधिकारियों ने सराहना की है ।