
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित 12 मई से इन चीजों के शहर वासियों को मिलेगी राहत
दिनांक 10 मई 2020 को सायं काल 8:00 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई जिसमें माननीय विधायक महोदय पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी जी, नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष श्री माधव दास अग्रवाल जी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बलराम ठाकुर जी एसडीएम महोदय तहसीलदार महोदय, सीएमओ नगरपालिका पिपरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति थे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने समस्त आमजनों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह मांग रखी कि पिपरिया शहर का सम्पूर्ण मार्किट को अल्प समय के लिए खोला जावे।
प्रशासन ने मांग को मानते हुए 12 मई 2020 दिन मंगलवार से निम्नलिखित व्यवस्था की है।
1- समस्त सब्जी एवं फल विक्रेता पूर्व की भांति सुबह 9:00 बजे तक वार्डों के अंदर जाकर सब्जी एवं फल का विक्रय कर सकेंगे। दूध विक्रेता भी सुबह 9:00 बजे तक दूध की सप्लाई घरों में जाकर कर सकेंगे ।सुबह के समय अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी।
2- मार्केट की अन्य दुकानें जैसे किराना दुकान कपड़े की दुकान है जनरल स्टोर एवं अन्य दुकानें दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोली जा सकेंगी। परंतु चाय की दुकानें पान के ठेले जलपान की दुकानें रेस्टोरेंट्स एवं मिष्ठान भंडार इत्यादि पूर्णतया बंद रहेंगे। मेडिकल एवं क्लिनिक पूर्ववत 24 घंटे खुले रहेंगे।
3 – समस्त दुकानदारो को यह भी जिम्मेदारी दी जाती है कि वह अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेनसिंग का पूर्णतः पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही सभी दुकानदार अपने दुकानों पर हाथ धोने के लिए पानी साबुन एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था अवश्य रूप से कराएंगे। सोशल डिस्टेनसिंग का पालन न कराए जाने हाथ धोने के लिए पानी एवं साबुन की व्यवस्था ना कराए जाने एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था न कराए जाने पर संबंधित दुकानदार की दुकान प्रशासन द्वारा सील करा दी जावेगी।
4- यह व्यवस्था प्रारंभ में 2 दिनों के लिए कराई जा रही है व्यावहारिक रूप से सफल होने एवं व्यापारियों एवं नागरिकों का पूर्ण सहयोग मिलने पर ही यह व्यवस्था आगामी तरीखों के लिए लागू रहेगी। यदि किसी भी परिस्थिति में व्यवस्था असफल होती है तो नगर में पूर्व व्यवस्था लागू की जा सकेगी।