शरद पूर्णिमा से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी ।
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया। शहर के भगत सिंह वार्ड स्थित श्री सांई संकीर्तन मंडल द्वारा पंडित द्वारका प्रसाद भट्ट (साई दादा) के नेतृत्व में नगर में पिछले 30 वर्षों से प्रभात फेरी निकाली जारही है ।
जिसकी शुरुआत इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर हुई।
मण्डल से जुड़े रामकृपाल दुबे, गोपाल मालवीय, बसंत चौकसे ने बताया ।
मंडल के सदस्य प्रति दिन 5 बजे से भगतसिंह वार्ड से यह प्रभात फेरी की शुरआत करते है ।
ढोलक मंजीरा हाथ मे लिए सीता राम की धुन गाते हुए, नगर की गलियों ,मुख्य मार्गो से भजन गाते हुए गुजरते है।
राम धुन सुन कर लोग घरों से निकल कर प्रभात फेरी में जुड़ते चले जाते है ।
91 वर्षीय भट्ट दादा के नेतृत्व में यह परंपरा 30 सालों से नगर में चली आरहि है । उम्र और स्वास्थ्य के कारण भट्ट दादा शामिल नहीं हो पाते पर मंडल के अन्य सदस्य यह प्रभात फेरी निकाल रहे है । कड़ाके की ठंड में भी अगले 2 महीने तक यह प्रभात फेरी जारी रहेगी ।