लोगों को वैक्सीन के टीके लगाने के लिए प्रेरित कर साथ ही पौधारोपण भी किया गया
शोभापुर – कोरोना महामारी के चलते आज प्रकति संरक्षण और उसके बचाव के उपायों में सबसे ज्यादा जरूरी है पौधारोपण और मानव जगत को इस कोरोना से बचाने में सबसे ज्यादा असरकारी है कोविड कि टीके ।
इन्ही दोनों की उद्देश्य की पूर्ति के लिए महावैक्सीनेशन के आज द्वितीय दिवस में शोभापुर मण्डल के पदाधिकारियों ने कोविड सेंटर में जाकर लोगो को कोविसील्ड के टीके लगवाए और साथ ही पौधों का रोपण कर इस मुहिम को निरन्तर बढ़ाने के प्रयासों को सफल बनाया ।
डॉक्टर सुनील निगम ने बताया कि 200 लोगो को टीके लगाए जा चुके हैं ।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष ललित पटेल, सांसद प्रतिनिधि जालम सिंह पटेल, मण्डल महामंत्री शरद दुबे, विद्यायक प्रतिनिधि केशव जाजू, गोविंद मेहरा, सचिव नगेन्द्र सराठे, पी सी शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे ।