पेट्रोल-डीज़ल एवं महगांई को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन – सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में दिनाँक 11 जून को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।
पिपरिया में दोपेहर 3 बजे मुल्ला पैट्रोल पम्प पर एकत्रित होकर सभी
साथीयों के साथ विरोध प्रदर्शन किया सरकार से पेट्रोल डीज़ल के दाम कम करने की माँग के साथ पिपरिया शहर कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार सुबह 8 बजे से दोपेहर 3 बजे तक खुल रहा हैं जिससे भीड़ अधिक एकत्रित हो रही हैं इस कारण कोविड का खतरा बढ़ रहा था इसे देखते हुऐ समय में परिवर्तन कर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक करने की मांग की, साथ ही मूंग के रजिस्ट्रेशन को सरल प्रक्रिया कराने की मांग की और कोरोना महामारी के दौरान पिछले तीन माह अप्रैल, मई एवं जून के बिजली बिल को माफ करने की मांग की जिस से करोना महामारी में जूझ रहे व्यापारी वर्ग एवं मध्यमवर्ग को राहत मिल सके, इसी को लेकर पिपरिया कांग्रेस ने नायाब तहसीलदार नवल किशोर कटारे को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षा दिलीप पालीवाल, ब्लाक किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमराज पटेल, पूर्व युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आदित्य पलिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रवेश मिश्रा, सी पी जोशी, डा. सतीश कटकवर, परेश कोठारी, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष मनीष शाह, प्रदेश सचिव साकेत सोनी, जिला सचिव धर्मेन्द्र नागवंशी धर्मेंद्र राय विनोद नायक राकेेेश पगारे सुुमंगल सिह राजपूत, रमेश, सुश्री सुधा सिलावट, बलवंत पटेल, युवा नेता राधे पटेल के साथ अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।