
बमोरिया परिवार द्वारा मृत्युभोज बंद कर श्रधांजलि सभा रखी
👹मृत्यु भोज एक अभिशाप👹
बामोरिया परिवार में श्री मदन लाल अवं प्रकाश बामोरिया
ने उठाया साहसिक कदम व मजबूत इरादों के साथ सामाजिक अभिषाप मृत्युभोज को
बंद कर दिनाक 13/06/2020 दिन शनिवार को ग्राम खेरी कलाँ तहसील पिपरिया जिला होशंगाबाद (म.पृ.)मे श्री मदन लाल जी बामोरिया के परिवार में उनके पिता बाबूलाल जी का देहावसान हो जाने पर मृत्युभोज कुरीति (गुड,फगुआ, चीकट,रसोई) को बंद कर श्रध्दाजंली सभा रखी गई जिसमें उपस्थित बुध्दिजीवी लोगों ने बामोरिया परिवार के इस साहसिक निर्णय की सराहना व समर्थन करते हुए अपने अपने विचार रखे।जिसमें धम्म विचार संगोष्ठी पिपरिया की ओर से तथा बौद्ध महोत्सभ समिति के जिला अध्यक्ष श्री सी.एल. बौद्ध,पुरुषोत्तमदास चौधरी, गडेश ठकराल जी, मनोहर बामोरिया व अन्य प्रबुद्धजनो ने अपनी बात रखते हुए संवेदना व्यक्त की जिसमें
शासन प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइजर मास्क व दो गज की दूरी को मानते हुए
समाज के तथा परिवार के लोगों की उपस्थिति रही।
*धम्म विचार संगोष्ठी* के सदस्यों की उपस्थिति एवं पूर्ण सहयोग और समर्थन रहा
बमोरिया परिवार ने स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी
की स्मृति में सामाजिक भवन हेतु धम्म विचार संगोष्ठी पिपरिया को *5000रू* की राशि भेंट की
परिवार की ओर से से श्री मदन लाल श्री मनोहर लाल बामोरिया जी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया।