स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत शोभापुर में हर वार्ड मैं रखे जा रहे हैं कचरे के डिब्बे
शोभापुर – ग्राम पंचायत शोभापुर के अंतर्गत लगभग 20 वार्ड आते हैं हर एक वार्ड में एक कचरे का डब्बा रखा जाएगा,
एवं हर वार्ड के नागरिकों को यही समझाइश दी जावेगी की कचरा कृपया कर डब्बे में ही डालें ।
क्योंकि यही कचरा बीमारी का घर होता है एवं यही कचरा नालियों में जाकर नालियों को बंद कर देता है जिससे मुख्य मार्गों पर पानी आता है ।
इन्हीं बाते के साथ-साथ हर वार्ड के व्यक्तियों से यही निवेदन किया जावेगा कि कचरा सूखा एवं गीला इस डब्बे में उसी प्रकार से डालें जिस प्रकार से डब्बे के अंदर खाने बने हुए हैं सूखा कचरा अलग एवं गीला कचरा अलग डाल सकते हैं ।