सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर 1 व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान,
रेल पटरियों पर देर शाम तक पढ़ा रहा शव, नहीं पहुंची जीआरपी पुलिस
सोहागपुर/ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक मालगाड़ी के सामने कूद कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति बड़ी देर से रेलवे स्टेशन की बेंच पर बैठा हुआ था जैसे ही मालगाड़ी आई वह ट्रेन के सामने कूद गया जिससे उसका पूरा शरीर छतविछत होकर पटरियों पर बिखर गया।घटना सूचना रेलवे कर्मचारियों द्वारा तत्काल जीआरपी पिपरिया को दी गई परंतु देर शाम तक जीआरपी पिपरिया सोहागपुर स्टेशन नहीं पहुंची और मृतक का शव पटरियों पर ही पड़ा रहा। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है अभी इसकीशिनाख्त नहीं हो पाई है