जरूरतमन्दों को साडिया भेंट कर पिपरिया की कांग्रेस नेत्री सुधा सिलावट ने मनाया अपना जन्मदिन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शहर में यू तो समाज सेवियो की कमी नही है अपनी अपनी सेवाएं हर एक किसी न किसी रूप में जनता को समर्पित करने से नही चूकते ।
इसी बीच शहर की समाज सेविका सुधा सिलावट प्रांतिय सचिव म.प्र.शिक्षक कांग्रेस एवं इंटक प्रदेश सचिव ने अपने जन्मदिन पर लोहिया वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में पहुँच जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया ।
जिसमें जिला सचिव महिला कांग्रेस सलमा बी, बलराम दाहिया, मनोज कुमरे, पूजा सिलावट, डाली केवट, शिवांश भदोरिया आदि सभी का सराहनीय सहयोग रहा ।