
वृक्ष मित्रों द्वारा पौधारोपण का 34 वां कार्यक्रम हुआ संपन्न
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ समस्त वरिष्ठ साथी, वृक्ष मित्रों एवं नारी शक्ति के सहयोग से वृक्ष मित्र संस्था की सदस्या श्रीमती कल्पना उइके के जन्मदिन के उपलक्ष में प्रातः 11.00 बजे वृक्ष मित्र संस्था पिपरिया द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पचमढ़ी बस स्टैंड पिपरिया के परिसर में रखा गया है ।
कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि जुगल किशोर मेहर सेवानिवृत उपसंचालक लोकशिक्षण जिला नर्मदापुरम के साथ वरिष्ठ जनों तथा नारीशक्ति के द्वारा पौधारोपण किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह राज द्वारा किया गया, पौधारोपण एवं ऑक्सीजन के मानव जीवन में महत्व पर वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे, काव्या, स्तुति राय, आरुष चौकसे ने सुमधुर काव्य पाठ सुनाकर सबको मनमुग्ध कर दिया ।
वरिष्ठ शिक्षक एम एल नायक द्वारा श्रीमती कल्पना उइके को बधाई संदेश पढ़कर सुनाया ।
पूर्व जिला सतर्कता निगरानी सदस्य ( भारत सरकार ) अरविंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे प्राण वायु प्रदाता है उन्होंने गोपाल सिंह राज एवं गुलाब सिंह राजपूत और उनकी पूरी टीम की सराहना कर कार्यक्रम की प्रशंसा की ।
कार्यक्रम में अरविंद राय पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य ( भारत सरकार ) जिला नर्मदापुरम, वरिष्ठ नागरिक मंच पिपरिया के अध्यक्ष हरमिंदर सिंह खनूजा,सचिव ओ पी सिंह, कोषाध्यक्ष के पी यादव, संचार संस्था पिपरिया के मनजिंदर सिंह ज्ञानी, ईश्वरसिंह राठौर, संजय भोसले, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पिपरिया ब्रजपाल उइके, वृक्ष मित्र गोपाल राज, गुलाबसिंह राजपूत, विनोद नायक, अन्नू ठेकेदार, एमएल नायक, ऐ के चौकसे, हिमांशु भटनागर, एस आर एन नागवंशी, के के कौरव, एन एस ठाकुर, अनुपम चौकसे, जी पी मिश्रा, अशोक मंडलोई, कमल कुमार सोनी, विनोद कुमार शर्मा, विष्णु पांडे, कमलेश दोशी, योगेंद्र पुरोहित, नारी शक्ति श्रीमती किरण राज, नीलम पचौरी, रेणुका कीर, दिव्या धुर्वे, जया, प्रिया राज, काव्या, सीताराम धुर्वे, उमा द्वारा पौधारोपण किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में आभार कवि विनोद कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया ।