मोदी सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूरे होने पर विधायक पत्नी सहित भाजपा महिला मौर्चा ने किया रक्तदान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मोदी सरकार 2 से 2 वर्ष पूर्ण होने पर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे अनेको कार्यक्रम किये जा रहे है जो कि जनहित व सामाजिक जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान रखते है भाजपा महिला मौर्चा ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें विधायक पत्नी ममता नागवंशी सहित जिले की महिला मौर्चा सदस्यों ने भी रक्तदान किया महिला मौर्चा जिला अध्यक्ष ललिता पुरविया ने बताया कि हमारा देश आज कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और भाजपा सरकार का हर सदस्य जनता की हर संभव मदद के लिए तत्पर्य है, इस गंभीर महामारी के दौर में किसी को ब्लड की कमी न हो इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । क्षेत्रीय विधायक पत्नी ममता ठाकुरदास नागवंशी ने भी रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया है ।
इस कार्यक्रम में विधायक ठाकुरदास नागवंशी, महिला मोर्चा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजीव जयसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता पुरविया, पूर्व जनपद अध्यक्ष अर्चना साहू, संगीता हरदेनिया, पार्वती शर्मा, मीरा गढवाल, शैली पुरविया आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।