
सीएम राइस स्कूल पिपरिया की बालिकाएं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में करेंगी सहभागिता
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ लोक शिक्षण संचलनालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के लिए सीएम राइज आरएनए स्कूल पिपरिया की तीन छात्राओ का चयन नर्मदापुरम संभाग टीम के लिए हुआ ।
आपको बता दे 11 सितंबर को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हरदा में आयोजित हुई थी जिसमें जिला नर्मदापुरम की और से संभागीय प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर आकांक्षा नायर, साक्षी विश्वकर्मा और अदिति नेमा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, ये छात्राएं 20 सितंबर से शाजापुर में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग टीम से प्रतिनिधित्व करेगी ।
चयनित खिलाडी नियमित खेल का अभ्यास कोच सचिन पुर्विया एवं समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण प्रीतम सिंह पुर्विया के मार्गदर्शन में कर रही है ।
खिलाडियों की इस सफलता पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एल रघुवंशी, प्राचार्य सी एम राइज संजीव दुबे, बीआरसी प्रदीप कुमार शर्मा, उप प्राचार्य श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव, विकास खंड खेल प्रभारी अरविंद शर्मा एवं शाला परिवार के साथ ही नगर के वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।