सीताराम सिलावट बने राहुल गांधी युवा शक्ति संगठन के विधानसभा अध्यक्ष
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ)
पिपरिया- राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत प्रभु मोरे के नेतृत्व में मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश पटेल धाकड़, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत, मध्य प्रदेश उप;प्रभारी शैलेंद्र जोशी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय कांग्रेस राहुल गांधी युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष रशीद खान के द्वारा सीताराम सिलावट को विधानसभा अध्यक्ष पिपरिया के लिए नियुक्त किया गया है ।
तथा इनसे आशा की गई है की ये पूर्ण ईमानदारी निष्ठा और पूर्ण समर्पण से संगठन को आगे बढ़ाने में पूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे.. । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के उद्देश्य के अनुसार पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संकल्पित हैं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह संगठन के मार्गदर्शक सुखलाल ठाकुर के निर्देशित आदेश पर नियुक्त किया गया है, तथा इन्हें ब्लॉक नगर में पदाधिकारियों की नियुक्ति कर पार्टी संगठन को अवगत कराने की आशा व्यक्त की गई है ।