अधिकांश पालकों को आरटीई के तहत निःशुल्क शिक्षा के आवेदन की नहीं है जानकारी – आज है अंतिम तारीख
शोभापुर – शासन द्वारा आरटीई के तहत निःशुल्क शुल्क शिक्षा बी पी एल कार्डधारी, अनुचित जाति, अनुसूचित जनजाति , निःशक्त जनों के बच्चों को प्रत्येक अशासकीय स्कूल में उनकी प्रवेशित कक्षा की कुल सीटों में न्यूनतम 25 प्रतिशत छात्रों को दी जाती है ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के आवेदन के लिए 10 जून से 30 जून तक की तारीख शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित की गयी थी ।
शोभापुर में 10 अशासकीय विद्यालय संचालित है जिनमे से कई स्कूलों में पालकों द्वारा आवेदन ही नहीं किया गया है, पालकों के अनुसार उन्हें इस सम्बन्ध निःशुल्क प्रवेश के लिए 10 जून से 30 जून तक नियत थी की गई थी तिथि, कई निजी स्कूलों में पालकों ने नहीं किया आवेदन एवं तिथि बढ़ाने की मांग की ।
शासन का उद्देश्य साफ है कि अधिक से अधिक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के तहत लाभ मिले परन्तु पालकों की अनविज्ञता के चलते यदि स्कूलों में सीट खाली रहती है तो शासन स्तर पर शिक्षा विभाग को प्रवेश के आवेदन की तिथि बढ़ानी चाहिए जो अभी तक की सूचना के आधार पर सम्भव नही है ।
जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी कैलाश पुरोहित ने बताया कि अभी तक मात्र 32 पालकों ने ही अपने बच्चों के के प्रवेश के लिए आवेदन किया है । जो कि आरक्षित सीटों के मुताबित 50 प्रतिशत भी नही है ।
रनमोथा के राम सिंह, गुरारी के हल्के वीर बरवानी के राजेश इत्यादि से बात करने के बाद पता चला कि कोरोना महामारी के कारण अभी शोभापुर आना जाना भी बहुत कम होता है और दस्तावेज बनवाने में भी समय लगता है, अतः शासन से हमारी मांग है कि आवेदन करने की तारीख यदि बढ़ जाती है तो और भी लोगो को इसका लाभ मिल सकता है ।
मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर के 4 स्कूल तो ऐसे हैं जहां एक भी आवेदन नही हुआ है ।