मृतक युवक के घर सांत्वना देने पहुँची टीम पासा – शहर में अवैध नशे का बढ़ता कारोबार ही अपराध की वजह – हर्षित शर्मा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – सोमवार को पिपरिया ऑल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (पासा) की टीम हथवास हत्याकांड के मृतक 21 वर्षीय युवा छात्र शैलेन्द्र कुशवाह के परिवार के घर सांत्वना देने पहुँची ।
गौरतलब हो कि शनिवार की शाम को हथवास के सीताराम मंदिर के पीछे मामूली विवाद पर शैलेन्द्र कुशवाह नामक युवक पर चाकू से हमला किया गया था जिसके बाद शासकीय अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया था, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पंचनामा बना एफआईआर कर ली परंतु 72 घंटे बाद भी दोनों आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों आरोपी युवा नशे में धुत थे ।
पासा टीम ने कि त्वरित कार्यवाही की माँग
पासा टीम के संस्थापक हर्षित शर्मा ने कहा कि शहर में लगातर अपराधों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है और इनमें युवाओं की संलिप्तता चिंताजनक है,
इसका मुख्य कारण है नशे का अवैध कारोबर जो तेजी युवाओं को अपनी और आकर्षित कर रहा है ।
इस घटना में भी शैलेन्द्र की हत्या का कारण आरोपियों के नशे में होना बताया जा रहा है।।
पुलिस प्रशासन को बड़े स्तर में इस तरह के नशे के कारोबार में लिप्त लोगो पर कड़ा रुख अपनाना होगा वरना पिपरिया के हालात भी भिंड- मुरैना जैसे बनने में देर नहीं लगेगी ।
युवा शैलेन्द्र पढ़ाई में काफी होशियार था, 12वी में 80% अंक प्राप्त किये थे, पुणे में नौकरी कर रहा था लॉक डाउन से पहले ही घर आया था, देश के नौजवान भविष्य की इस तरह से हत्या व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और सोचने पर मजबूर करती है कैसे माहौल में हम जी रहे है, हम सब पीड़ित परिवार के साथ है और शैलेन्द्र को इंसाफ के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।
इस दौरान में पासा टीम के संस्थापक हर्षित शर्मा समेत सह संस्थापक हरीश गोस्वामी, आदित्य दुबे, बापी विश्वास, अंशुल कहार, नेहा कुशवाह, वंशिका मौर्य मौजूद रहे ।