
ग्राम बनवारी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हुई जल चौपाल एवं श्रमदान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया जल गंगा संवर्धन अभियान अपने कल के लिए आज से जल संरक्षण करने का एक अभिनव प्रयास शुरू हुआ ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा पूरे प्रदेश में 30 मार्च से 30 जून के बीच जल गंगा संवर्धन अभियान चलाकर जल संचयन संरचनाओं जिनमें ताबाल, बाबड़ियो, नदियो की साफ सफाई कर उनको नया स्वरूप दिया जा रहा है वही नवीन जल संचयन संरचनाओं का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसके साथ आम लोगो को रूफ वाटर हर्वेस्टिंग, हैन्डो पम्पो के समीप सोकपिट आदि का निर्माण कराने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है, जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में आज पिपरिया जनपद की ग्राम पंचायत बनवारी में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
चौपाल के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेश प्रताप द्वारा जल शपथ दिलाई गई, साथ ही जल संरक्षण एवं जल के महत्व को बताया गया जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान, खेत तालाब निर्माण, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, कूप में सोक पिट रिचार्ज निर्माण आदि के बारे में चर्चा करते हुए अधिक से अधिक जल संरक्षण गतिविधियों हेतु प्रेरित किया गया, ग्रामीणों द्वारा जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नदी में श्रमदान कर आसपास सफाई तथा गहरीकरण किया गया तथा श्रमदान के माध्यम से सोखपिट गड्ढे का निर्माण किया गया ।
जिसमें जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक दयाशंकर उमरे जिला पंचायत सदस्य ब्रजकिशोर पठारिया, नवांकुर संस्था से खूबचंद रघुवंशी, महेंद्र पटेल, परामर्शदाता प्रिंस बेलवंशी, देवेंद्र पटेल, शिवम शर्मा के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।