प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत डाँ योगेश पंडाग्रे ने अन्न उत्सव का किया शुभारंभ
आमला _ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री
गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत ग्राम अंधारियाँ मे विद्यायक डाँ. योगेश पंडाग्रे के द्वारा अन्न उत्सव योजना का शुभारंभ कर हितग्रहियो को निशुल्क अन्न वितरित किया ।
इस अवसर पर विद्यायक डाँ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन ने कहा कि विश्व के सर्व मान्य नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्तोदय दर्शन को आत्मसाद करते हुये विभिन्न जन कल्याणकारी नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से अंतिम छोर के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान की प्रतिबद्धता को अपनी सभी योजनाओं ने सिद्ध किया है ।आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान विषम आर्थिक परिस्थितियों में प्रत्येक जरूरतमंद परिवारों को पर्याप्त मात्रा में निशुल्क अन्न उपलब्ध कराने वाली विश्व की सबसे बड़ी खाद्यान्न सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत लाखो हितग्राहियों को अन्न उत्सव के माध्यम से बी पी एल कार्ड धारक को 1 रु/ किलो अनाज वितरण के अतरिक्त प्रति व्यक्ति की पात्रता अनुसार प्रति माह निशुल्क अनाज वितरण किया जा रहा है और इस योजना को आगामी छ माह तक बड़ा कर निशुल्क अन्न वितरण किया जाएगा ताकी उपभोक्ताओ को आर्थिक बोझ से निजात मिलेगी ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर ने जन हितैषी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक नागले, नरेन्द्र गढेकर, चितरंजन पटेल, खाद्य निरिक्षक लोकेन्द्र सिंह चौहाण, ग्रामीण रामू झाडे, मनहोर नरवरे, विक्रम पटेल, अनिल सोनारे, सीताराम हारोडे नन्दकिशोर अडभुते, अखलेश झाडे सहीत ग्रामिण जन उपस्थित थे ।