नाबालिक लड़की को पुलिस टीम ने 24 घंटे में किया दस्तयाब – थाना सुहागपुर के शोभापुर चौकी का मामला
शोभापुर- थाना सुहागपुर के अपराध क्रमांक 186/21 धारा 363 में फरियादी द्वारा दिनांक 20/05/21 को शाम करीब 7:30 थाना सोहागपुर में अपनी नाबालिक लड़की की अज्ञात आरोपी के विरुद्ध बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लड़की नाबालिक होने से अधीक्षक संतोष सिंह गौर एवं अति पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाह, सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक द्वारा लड़की नाबालिक होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक पुलिस टीम तैयार कर गठित की एवं शहर के आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चलाया गया ।
इसी बीच 24 घंटे के अंदर पुलिस टीम की कुशल नीतियों ओर सतर्कता से उक्त नाबालिग लड़की को सही सलामत टीम द्वारा होशंगाबाद से दस्तयाब कर लड़की को उसकी मां के सुपुर्द किया गया ।
उक्त नाबालिक लड़की को दस्तावेज करने में गठित पुलिस टीम में शोभापुर चौकी प्रभारी रमेश कुमार नागले, हमराह स्टाफ आरक्षक अंकित साहू, दीपेश एवं महिला आरक्षक सलोनी की अहम भूमिका रही ।