आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी भाजपा के बाद कांग्रेस उतरी मैदान में मुख्यमंत्री को ठहराया मौत का जिम्मेदार की एफआईआर की मांग

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पिपरिया- कोविड काल में हुई घटनाओं को लेकर सियासी राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है भाजपा द्वारा प्रदेश भर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कथित व्यान को लेकर सम्बंधित थानों में प्रकरण दर्ज कराने के बाद आज कांग्रेस ने मंगलवारा थाना पहुँच मौजूदा प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने को लेकर थाना प्रभारी अजय तिवारी ज्ञापन सौपा ।
जिसमे प्रदेश सरकार को कोरोना काल मे हुई मौतों का जिम्मेदार ठहराया गया है । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार व इनके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोर लापरवाही से दवाई व आक्सीजन की कमी हुई, इससे प्रदेश में लाखो जनहानी व मृत्यु हुई, प्रथम दृष्टि देखा जाये तो सरकार व मुख्यमंत्री इस जनहानी के जिम्मेवार है, इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के खिलाफ एफआईआर की जावे ।
मध्यप्रदेश सरकार व इसके मुख्यमंत्री ने करोना काल में हुई मौतों का आंकड़ा जानबुझकर छुपाया है, यह जनहित में अपराध है इसे दृष्टिगत रखते हुए एफआईआर दर्ज की जावे ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जब कोरोना की दूसरी लहर हावी थी तब मुख्यमंत्री व इसने मंत्री बंगाल व दमोह चुनाव में थे इसमें प्रतीत होता है कि सरकार व मुख्यमंत्री की लापरवाही से कोरोना दौरान जनहानी हुई है, इसका जिम्मेदार मानते हुए मध्यप्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पर सम्बंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग कांग्रेस द्वारा की गई है ।
ज्ञापन सौंपने में ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, वरिष्ठ महिला नेत्री सीमा कटकवार, जिला सचिव धर्मेन्द्र सिंह नागवंशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम पचौरी, इंटक की प्रदेश सचिव सुधा सिलावट, पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश सचिव साकेत सोनी, फहीम अब्दुल्ला, हरीश मालपानी, रमेश पटेल, रज्जाक खान, राजा, नीरू शर्मा आदि पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129