एस डी एम महोदय पिपरिया। पिपरिया पत्रकार साथियों को कोरोना बेक्सीन अविलंब लगवाने हेतु SDM को सौपा ज्ञापन
पिपरिया। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर समूची मानवजाति पर बरस रहा है। शासन स्तर पर यथासंभव इस महामारी को नियंत्रण में करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी महामारी चलते कुछ साथ हमारे बीच नही है जो कि अत्यंत दुखद है । हम सभी पत्रकार भी जान की परवाह न करते हुए प्रतिदिन खबरों का कवरेज कर स्तम्भ के कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। कोरोना महामारी से सभी पत्रकारों को भी खतरा बन है। इस निवेदन पत्र के साथ रेवांचल पत्रकार संघ ,PCWJ प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट पिपरिया/होशंगाबाद आपसे ब्लाक एवं जिले के समस्त पत्रकार साथियों को अविलंब कोरोना टीका (वेक्सीन) लगवाने की आशा रखता है महोदय जी से निवेदन है कि शीघ्र ही विशेष कैम्प लगाकर समस्त पत्रकारों का टीकाकरण कराया जाए।