तीन दिनों के अंदर सफाई कर्मचारियों की होगी मांगे पूरी दिया आश्वासन कार्य पर लौटे सफाई कर्मचारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ विगत 7 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने आश्वासन के बाद कर पर लौट आए हैं । आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से सफाई कर्मचारी अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार चौक पर धरना प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे जिससे सारा शहर गंदगीमय हो गया था, हड़ताल के बीच किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर आश्वासन नहीं दिया गया वही नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नागपाल भी इन्हें मनाने पहुंची थी मगर सफाई कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग रहे ।
शनिवार को प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के 11 पदाधिकारी के साथ प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारीयो ने बैठकर बात की और मांगे 4 तारीख तक पूर्ण किए जाने का आश्वासन दिया ।
जिला अध्यक्ष रवि बाल्मिकी ने बताया कि दो से तीन दिनों का समय मांगा गया है अगर फिर भी हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तो उग्र आंदोलन किया जाना तय है फिलहाल हम लोग कार्य पर लौट गए हैं ।