प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबन्धन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से मुलाकात की कुलदीप ने
शोभापुर- प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबन्धन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया पचमढ़ी से भोपाल बापिस आते समय कुलदीप सिंह ठाकुर एवं ग्रामवासी निवासी भटगांव (शोभापुर) से अल्प समय में मिलते हुए कुछ देर के लिए रुके एवं कुशलता पूछी साथ जी अगली बार ग्राम भटगांव में सपरिवार आने की बात भी
कही ।