
भारी बारिश के चलते हथवास सिलारी मार्ग बंद, रपटे पर प्रशासनिक अमला मुस्तैद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – प्रदेश भर में हो रही भारी बारिश का अलर्ट चारों तरफ देखा जा रहा है नदी नाले उफान पर हैं इसी के चलते पिपरिया के सिलारी एवं हथवास को जोड़ने वाली पुलिया पर पानी का भारी वहाव देखा जा रहा है पिपरिया राजस्व टीम एवं पुलिस टीम मौका स्थल पर मौजूद होकर यातायात को संभालने का कार्य कर रही है ।
पिपरिया तहसीलदार वैभव बैरागी ने बताया कि आज भारी बारिश के चलते इस पुलिया से आवागमन बंद कर दिया है वहीं आने जाने वाले वाहनों का रूट बदलकर सांडिया रोड से किया गया है दोनों तरफ बैरिकेट लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को संभाला जा रहा है ।